शिक्षक भर्ती के अनारक्षित पदों पर एसटी वर्ग की भर्ती की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे तनाव के बाद मामला फिर गर्मा रहा है। गुरुवार को आंदोलन फिर उग्र हुआ और उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर स्थिति नियंत्रण से बहार हो गई।
फ़िलहाल उदयपुर से अतिरक्त जाप्ता मौके पर पहुंचा, मौके पर एमबीसी और एमपीबी के जवान तैनात है। स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
#cityupdate #udaipur #udaipurblog #ub #citynews #stayhome